लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। प्रदेश के मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार माफिया-अपराधी, अवैध निर्माण और लापरवाह अधिकारियों की अब खैर नहीं हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब आम जनता फोन पर ही भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेगी।
योगी सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी और अधिकारियों पर लगातार कार्रवाइयां हो रही हैं इसी के चलते अब भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस एंटी करप्शन यूनिट ने फोन नंबर जारी किए है। यूपी पुलिस एंटी करप्शन यूनिट ने लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, अयोध्या, बरेली, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद समेत 10 यूनिट के सीयूजी नंबर जारी किये हैं।
इन नंबरों पर कर सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत
यूपी पुलिस एंटी करप्शन यूनिट ने जिन नम्बरो को जारी किया है उसमें आगरा 9454401988, कानपुर 9454401887, मेरठ 9454401899, मुरादाबाद 9454401987, बरेली 9454401653, अयोध्या 9454401900, गोरखपुर 9454401652, वाराणसी 9454401901, झांसी 9454401650 और लखनऊ 9454401651 के इन नम्बरों पर लोग भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें कर सकेंगे।
व्हाट्सएप वीडियो भी भेज सकते हैं
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीआईजी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा ने बताया कि यूपी पुलिस एंटी करप्शन यूनिट के फोन नंबर जारी किए हैं, जिससे शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई हो सके, अपराध पर लगाम लग सके। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी और अधिकारी किसी कार्य के लिए घूस मांगता है तो पीड़ित व्यक्ति उनका वीडियो भी इन नंबरों के माध्यम से व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं।