ऋषिकेश। ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की टीम ने युवती को घायल करने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक देवेश डोभाल पुत्र रामप्रसाद डोभाल निवासी गली नंबर 9, सोमेश्वरनगर, ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 जून की दोपहर को उनकी भतीजी ईशा डोभाल खांड गांव के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बेकाबू कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर उनकी भतीजी के ऊपर आकर गिर गया।
इसके बाद घायलवस्था में उनकी भतीजी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया। एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि कार चालक की लापरवाही की वजह से युवती की मौत हुई। पुलिस ने मामले में फरार कार चालक शिव प्रताप सिंह राघव पुत्र एनपी सिंह राघव निवासी अंतौबाई रोड, गणेशपुरा थाना कोतवाली सिटी मुरैना, मध्यप्रदेश को नेपाली फार्म तिराहे से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने कोतवाली में किया था हंगामा
युवती की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए 12 जून को कोतवाली में हंगामा किया था। परिजनों का आरोप था कि मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस में हल्की धाराएं लगाई हैं। इस वजह से आरोपी को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया था। इसकी भनक लगने पर गुस्साए परिजनों ने कोतवाल का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने मामले में किरकिरी के बाद विवेचना में धाराएं बढ़ाई थी। सोमवार को अब पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है।