IPL के 15वें सीजन में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। गुजरात की बात करें तो उसने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी 2 गेंदों पर राहुल तेवतिया ने 2 छक्के जड़कर टीम को रोमांचक मुकाबला जिताया था। इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद गुजरात बाकी टीमों के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरी है। वहीं, सनराइजर्स दो हार के बाद चेन्नई को शिकस्त देकर इस मुकाबले में उतरेगी। चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद की बॉलिंग और बैटिंग ने साथ में क्लिक किया। ऐसे में आज वह गुजरात को कड़ी टक्कर दे सकती है।
मुश्किल हालात में भी जीतना जानती है गुजरात
गुजरात टाइटंस अपने आक्रामक कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है। जब गुजरात की टीम बनी तो हार्दिक को अंतिम ओवरों में आकर तेज बल्लेबाजी करने वाले प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा था। पर हार्दिक ने खुद चौथे नंबर पर आते हुए राहुल तेवतिया को फिनिशर की भूमिका सौंप दी। परिणाम रहा कि ओडियन स्मिथ को लगातार 2 छक्के लगाकर तेवतिया ने भौकाल मचा दिया। यह तभी संभव हो सका, जब टीम मैनेजमेंट और कैप्टन ने तेवतिया पर भरोसा किया और उन्हें अपने हिसाब से खेलने की छूट दी।
गुजरात टाइटन्स के युवा ओपनर शुभमन गिल कमाल की फॉर्म में हैं। पिछले दो मैचों में वह दो फिफ्टी लगा चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 84 और पंजाब किंग्स के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 96 रन बनाए थे। मौजूदा टूर्नामेंट की 3 पारियों में वह 60 की औसत से 180 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उनके आगे राजस्थान के जोस बटलर (218) का नाम आता है।
अपने टी-20 करियर में पहली बार पावर प्ले में 3 विकेट लेकर सीजन की शुरुआत करने वाले मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। हार्दिक भी 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर शुरुआत में विकेट चटका रहे हैं। स्पिन के जादूगर राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर गुजरात एक कंप्लीट टीम दिख रही है।