कुल्लू। बेरोजगार युवाओं के नौकरी के द्वार खुल गए हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के रथ मैदान में 24 जून को रोजगार मेला लगेगा। इस दौरान 5,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। रोजगार मेला सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले में प्रदेश समेत बाहरी राज्यों की 35 कंपनियां शामिल होंगी। आठवीं पास से लेकर बीफार्मा, बीटेक पास युवा रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। आईटीआई पास युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने कहा रोजगार मेले में प्रदेश के 18 से 45 साल के युवा भाग ले सकते हैं।
युवाओं को अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। इसके बिना किसी युवाओं को साक्षात्कार में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा। चयनित युवाओं को नौकरी का कॉल लेटर उसी समय दिया जाएगा। चयनित युवाओं की हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में नियुक्ति होगी।
9,000 से 35,000 तक मिलेगा मासिक वेतन
युवाओं को 9,000 से लेकर 35,000 तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसमें कुछ कंपनियां रहने और खाने-पीने की मुफ्त सुविधा देगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार के समय युवाओं की लंबाई और सीना मापा जाएगा।
हिमाचल, नोएडा और पंजाब की कंपनियां देंगी रोजगार
रोजगार मेले में नोएडा, मोहाली पंजाब, गाजियाबाद और हिमाचल की शिमला, बद्दी, सिरमौर, सोलन, कुल्लू, मनाली, आनी, बंजार समेत 35 कंपनियां शामिल होंगी। मनोरमा देवी ने बताया कि रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाली अधिकतर कंपनियां हिमाचल की हैं।
धर्मशाला आईटीआई में कल कैंपस इंटरव्यू
आईटीआई धर्मशाला में 23 जून को सोलन और राजस्थान की निजी कंपनियों की ओर से नौकरी के लिए साक्षात्कार करवाए जाएंगे। सोलन की कंपनी फिटर, पेंटर, वेल्डर और राजस्थान की कंपनी फिटर, मेकेनिक, पेंटर, टर्नर, वेल्डर, ऑटोमोबाइल डीजल मेकेनिक, ट्रैक्टर मेकेनिक, फाउंडरी ड्राइवर के पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जून को सुबह 10:00 बजे संस्थान में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
चयनित उम्मीदवारों को सोलन की कंपनी 15,100 रुपये और राजस्थान की कंपनी 24,250 रुपये प्रति माह वेतन और अन्य सुविधाएं देगी। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ दसवीं और आईटीआई का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन फोटोग्राफ की प्रतियां साथ लाएं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-223182 पर संपर्क कर सकते हैं।