रुड़की। इंजीनियरिंग का छात्र हॉस्टल के रूम में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गया। मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो वह भी टिहरी के लिए रवाना हो गए। स्थानीय पुलिस को भी मामले की सूचना मिली है। पुलिस ने भी अपने स्तर से छात्र को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूचना आसपास के थानों और कोतवाली को दी है। टिहरी पुलिस से भी स्थानीय पुलिस संपर्क रखे हुए है। नितिन सैनी (21) पुत्र सुखबीर सैनी, निवासी सोसायटी रोड लक्सर हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथी पुरम टिहरी में छात्र है। परिजनों के अनुसार नितिन हॉस्टल के रूम में सुसाइड नोट छोडकर लापता हो गया।
सहपाठियों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कॉलेज स्टाफ को सूचित किया। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। टिहरी पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें मामले की जानकारी दी। पुत्र के सुसाइड नोट छोडकर लापता होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर गुरुवार को परिजन टिहरी के लिए रवाना हो गए। कोतवाल यशपाल बिष्ट ने बताया कि छात्र के टिहरी कॉलेज के हॉस्टल से सुसाइड नोट छोड़कर लापता होने की सूचना मिली है।