नई दिल्ली। भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तान को गहरा झटका दिया है. नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस और रडार केंद्रों को भारतीय वायुसेना ने गंभीर नुकसान पहुंचाया है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट पर आ गया और सीजफायर की गुहार लगाने पर मजबूर हुआ.
पाकिस्तान के किन ठिकानों को नुकसान हुआ?
पाकिस्तान के जिन सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया उनमें शामिल हैं:
- मुरीद एयरबेस (चकवाल): यह वीआईपी ट्रांसपोर्ट और ड्रोन हमलों का अहम अड्डा माना जाता है.
- सियाल गुड एविएशन बेस: एयर डिफेंस यूनिट के लिए यह बेस बेहद खास है.
- रक्सी एयरबेस: इसे जेएफ-17 जैसे लड़ाकू विमानों का गढ़ बताया जाता है.
- कसूर एयरबेस (लाहौर के पास): एक बड़े बेस को नुकसान पहुंचाया गया है.
- पासरू राडार स्टेशन (पंजाब): पाकिस्तान का प्रमुख एयर डिफेंस केंद्र.
- सियालकोट एविएशन बेस और सरगोधा एयरबेस: यहां भी गंभीर डैमेज हुआ है.
- गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र: भारत ने यहां भी बड़ी सैन्य कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तान की रणनीतिक स्थिति कमजोर हुई.
कमांड और कंट्रोल केंद्र तबाह
भारतीय वायुसेना की दूसरी स्ट्राइक में पाकिस्तान के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, ड्रोन बेस और मिसाइल डिफेंस यूनिट्स को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान के पास अब इन ठिकानों का कोई जवाबी विकल्प नहीं बचा.
‘आतंक और सीमा उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत’
सूत्रों के अनुसार, इस भारी नुकसान के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से मध्यस्थता की गुहार लगाई. भारत ने अमेरिका को सबूत सौंपे कि पाकिस्तान सिविल फ्लाइट्स का इस्तेमाल सैन्य हमलों के लिए कर रहा है. साथ ही, भारत ने परमाणु हथियारों को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया कि पाकिस्तान का व्यवहार विश्व शांति के लिए खतरा बन सकता है. भारत ने साफ किया कि वह आतंक और सीमा उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान ने जब भारत को उकसाया, तो उसे करारा जवाब मिला.