नई दिल्ली. इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में धूल चटाने वाला युवा भारतीय ने अब ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Men’s Player of the Month Award) अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. आईसीसी ने फरवरी के लिए यह खिताब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को दिया है. 22 साल के यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 712 रन का पहाड़ खड़ा किया. उन्होंने इस सीरीज में लगातार दो दोहरे शतक भी बनाए.
भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया. इस जीत के सबसे बड़े हीरो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे. इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. यशस्वी को जब आईसीसी प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड चुने जाने के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं यह अवॉर्ड जीतकर बहुत खुश हूं. उम्मीद है कि भविष्य में मैं और ऐसे अवॉर्ड अपने नाम करूंगा.’
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) 3 टेस्ट मैच खेले और इनमें 112 की औसत से 560 रन बनाए. उन्होंने इन 3 टेस्ट मैच में 20 छक्के लगाए. इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि इंग्लिश गेंदबाजों पर उनका दबदबा किस कदर रहा.
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने इस दौरान टेस्ट करियर में 1000 रन भी पूरे किए. यशस्वी जायसवाल, विनोद कांबली के बाद सबसे तेजी से एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बैटर भी बन गए. वे सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
यशस्वी जायसवाल करीब 10 दिन के ब्रेक के बाद आईपीएल 2024 में दिखेंगे. वे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. उनकी फॉर्म देखकर राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट और टीम के फैंस बेहद उत्साहित हैं.