नई दिल्ली: रविवार 2 नवंबर भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा, सबसे क्रांतिकारी और सबसे यादगार दिन हो सकता है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. इसके साथ ही 25 साल बाद एक नई टीम चैंपियन बनकर उभरेगी. भारतीय टीम अपना तीसरा फाइनल खेलने उतर रही है और इस बार उसके पास अपना पहला खिताब जीतने का सबसे अच्छा मौका है. अगर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ये कमाल करती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से उसे मालामाल करने की तैयारी हो गई है.
भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने 339 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज करते हुए ये मैच जीता था और इसके दम पर खिताब जीतने की उम्मीदें पहले से भी ज्यादा बढ़ गईं. अब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन उठाएगा, इसका फैसला तो 2 नवंबर को 100 ओवर के खेल में होगा. मगर इतना तय है कि अगर भारतीय टीम ये खिताब जीती तो न सिर्फ वो इतिहास में अपना नाम दर्ज कराएगी, बल्कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर छप्पर फाड़ पैसा बरसेगा.
मेंस टीम जितना पैसा देगी BCCI
वर्ल्ड कप जीतने पर ICC की तरफ से तो विजेता टीम को इनाम में बड़ा पैसा मिलेगा ही लेकिन BCCI अपनी तरफ से भी टीम इंडिया को बड़ी रकम देने की तैयारी कर रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट में BCCI सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगर भारतीय टीम ये वर्ल्ड कप जीतती है तो उसे भी बोर्ड की तरफ से उतना ही पैसा मिल सकता है, जितना भारतीय पुरुष टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर मिला था.
सूत्र ने BCCI की पुरुष और महिला टीम के लिए समान वेतन की नीति का हवाला देते हुए बताया कि अगर भारतीय टीम ये खिताब जीतती है तो उसे पुरुष टीम से कम पैसा नहीं मिलेगा. हालांकि, ये भी साफ किया गया है कि बोर्ड ने अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया क्योंकि फाइनल मुकाबला अभी तक हुआ नहीं और विजेता का फैसला होने से पहले इनाम का ऐलान सही तरीका नहीं है.
कितना होगा टीम इंडिया के लिए इनाम?
अब सवाल ये है कि जीतने पर भारतीय महिला टीम को कितना पैसा मिल सकता है? अगर वाकई BCCI इस नीति पर चलते हुए इनाम का ऐलान करती है तो ये 100 करोड़ से ज्यादा होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, जिसके बाद BCCI ने पूरी टीम के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया था. इसमें स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच, असिस्टेंट कोच और सपोर्ट स्टाफ के बाकी सदस्य भी शामिल थे. भारतीय महिला टीम को भी इस तरह का इनाम मिलने की उम्मीद है, बस उन्हें रविवार को नवी मुंबई में ट्रॉफी उठानी होगी.







