नई दिल्ली l कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट XE की भारत में दस्तक के बाद शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रीकॉशन डोज को लेकर बड़ी घोषणा की। जानकारी दी कि रविवार से देश के सभी निजी अस्पतालों में वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज मिलनी शुरू हो जाएगी। सरकार ने हालांकि यह भी कहा कि ये बूस्टर डोज पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी। अब क्योंकि सरकार प्रीकॉशन डोज का ऐलान कर चुकी है तो चलिए जानते हैं कि इस बूस्टर डोज को आप या हम कैसे लगा सकते हैं…
शुक्रवार को केंद्र सरकार के बड़े ऐलान के साथ ही रविवार से सभी वयस्क (18 साल या उससे ऊपर) निजी अस्पतालों में प्रीकॉशन डोज ले सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल सरकारी केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज भी इन केंद्रों पर दी जा रही है। चलिए जानते हैं कि आपको और हमें इस प्रीकॉशन डोज के लिए क्या करना होगा..
बूस्टर डोज के लिए स्लॉट की बुकिंग हमेशा की तरह CoWIN पोर्टल के माध्यम से की जा सकेगी। कुछ ही स्टेप्स से आप प्रीकॉशन डोज के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
(1.) https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉग इन करना है।
(2.) पहली और दूसरी खुराक के लिए स्लॉट बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
(3.) पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा।
(4.) अब आपको पहली दो खुराकों का विवरण और प्रीकॉशन डोज की जानकारी भी दिखने लगेगी। आप बूस्टर डोज के लिए बचे दिनों की संख्या और नियत तारीख भी देख सकेंगे।
5.) इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ‘शेड्यूल प्रीकॉशन डोज’ टैब पर क्लिक करें।
(6.) पिन कोड का उपयोग करके या जिला और राज्य का चयन करके टीकाकरण केंद्र खोजें।
(7.) एक केंद्र और समय स्लॉट चुनें। यह सलेक्शन आपको पहली दो खुराकों की तरह ही करना होगा।
(8.) स्लॉट की सफलतापूर्वक बुकिंग करने पर उसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके अलावा मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी मिलेगा, जिसमें बूस्टर डोज लगने की तारीख और केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।