नई दिल्ली: एमपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन सभी राज्यों में कांग्रेस (Congress) के अलावा इंडिया गठबंधन की बाकी पार्टियों के पास ज्यादा ताकत नहीं है. और इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने सीट शेयरिंग नहीं की. लेकिन इसको लेकर तल्खी बढ़ती जा रही है. पहले अखिलेश यादव और अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नाराज दिख रहे हैं. सीपीआई की चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने कांग्रेस को खरी-खरी सुनी दी. अब इस बात को संभालने के लिए कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश को फोन मिलाया है.
कांग्रेस से क्यों नाराज हैं नीतीश कुमार?
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की. दोनों ने इंडिया अलायंस के बारे में भी बात की. नीतीश कुमार CPI की रैली में कांग्रेस से गुस्सा नजर आए थे. नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस की दिलचस्पी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है. उसे विपक्षी मोर्चे को आगे बढ़ाने की चिंता नहीं है.
डी राजा की कांग्रेस को नसीहत
वहीं, सीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी डी राजा ने कहा कि कांग्रेस को अपने सहयोगियों के प्रति ज्यादा उदार होने की जरूरत है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. हालांकि, उन्होंने भी ये उम्मीद जताई कि अगले महीने की शुरुआत में 5 राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद विपक्षी गठबंधन की गतिविधियो में नई तेजी आएगी.
अखिलेश ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज
उधर इंडिया गठबंधन को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का धोखा, MP के लोगों ने भी देखा है. अखिलेश यादव ने ये बयान मध्य प्रदेश के छतरपुर में चुनाव प्रचार के दौरान दिया.