नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका से परमाणु हथियारों से जुड़ा एक बयान दिया है, जिसके बाद मुनीर की खूब आलोचना हो रही है। भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी धमकियों के सामने वे नहीं झुकेगा और मुनीर के इस बयान को भारत ने गैर-जिम्मेदाराना बताया है।
असीम मुनीर के बयानों से यह भी झलकता है कि वहां परमाणु हथियार गलत हाथों में जा सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पाक सेना प्रमुख का यह बयान बेहद खतरनाक है और पाकिस्तान में लोकतंत्र की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है और वहां सेना ही असली ताकत रखती है।
असीम मुनीर का बयान
बता दें, मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में पाकिस्तानी प्रवासियों से बात करते हुए कथित रूप से कहा था, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगे कि हम खत्म हो रहे हैं तो हम आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे।”
सूत्रों ने कहा कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ा होता है, वहीं की सेना अपना आक्रामक चेहरा दिखाने लगती है। इस बार भी अमेरिकी स्वागत और समर्थन मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने खुलेतौर पर धमकी दी है।
पाक में हो सकता है तख्तापलट
उन्होंने यह भी आशंका जताई कि आने वाले समय में पाकिस्तान में ‘साइलेंट’ या खुला सैन्य तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल असीम मुनीर खुद देश का राष्ट्रपति बन जाएं।
पाक में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा
भारत के सरकारी सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा है। वहां आतंकियों और गैर जिम्मेदार लोगों के हाथ में ये हथियार पहुंचने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।