नई दिल्ली: भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं (Indian Economy) में शामिल है और इसका लोहा देश-विदेश की सभी एजेंसियों ने माना है. हाल ही में वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर अपना पॉजिटिव रुख कायम रखा है. इस बीत बीते हफ्तेभर में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए एक के बाद एक 5 गुड न्यूज आई हैं. इनमें महंगाई कम होने से लेकर भारत का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन तक बढ़ना शामिल है.
पहली गुड न्यूज: महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर
Modi Govt के लिए पहली गुड न्यूज की बात करें, तो ये देश में खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों के रूप में आई है. बुधवार को सरकार की ओर से Retail Inflation Data जारी किया गया, जो देश की आम जनता को राहत देने वाला है. महंगाई 2012 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है. देश में जीएसटी कट (GST Cut) का असर साफ देखने को मिला और खीने पीने की चीजों से लेकर अन्य के दाम घटने के चलते अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई घटकर सिर्फ 0.25% रह गई, जो इससे पहले सितंबर महीने में 1.44% रही थी.
दूसरी गुड न्यूज: Moody’s को भारत पर भरोसा
देश के लिए दूसरी अच्छी खबर अमेरिका से आई है, जहां वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ट्रंप के टैरिफ के असर के धुआं-धुआं होने की बात कहते हुए भारत की जमकर तारीख की है. अमेरिकी एजेंसी Moody’s Ratings ने अपनी ‘Global Macro Outlook 2026-27’ रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक ट्रेड तनाव और अन्य चुनौतियों के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) अगले दो साल लगभग 6.5% YoY ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ती रहेगी.
रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस दौरान G-20 देशों में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था (World’s Fastest Growing Economy) बना रह सकता है. मूडीज के मुताबिक, अमेरिकी सख्ती के बाद भी सितंबर महीने में भारत का कुल निर्यात 6.75% बढ़ा, जबकि अमेरिका को निर्यात में 11.9% फिसला है.
तीसरी गुड न्यूज: Tax से भरा सरकार का खजाना
तीसरी गुड न्यूज केंद्र सरकार के खजाने में टैक्स के जरिए आए पैसों से जुड़ी हुई है. सरकारी खजाने में साल 2025 में अब तक Tax Collection के जरिए खूब पैसा आया है. चालू फाइनेंशियल ईयर में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अब तक सालाना आधार पर 7% बढ़ा है और 12.92 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
खास बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के असर को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा GST Rate Cut किया गया, लेकिन इसके बावजूद अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा.
चौथी गुड न्यूज: कंपनियों की कमाई और धांसू रिजल्ट
भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां लगातार अपने दूसरी तिमाही या सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर रही हैं, जो शानदार नजर आ रहे हैं. खास तौर पर बैंकिंग सेक्टर की अर्निंग में ताबड़तोड़ इजाफा हुआ है. इसके धांसू रिजल्ट का असर Stock Market में तेजी के रूप में भी दिख रहा है. हालिया जारी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों को देखें, तो Tata Steel का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 272% बढ़ा है. वहीं Infosys का नेट प्रॉफिट 13.2% बढ़ा है. Bharti Airtel का मुनाफा दूसरी तिमाही में 89% बढ़ा है. Muthoot Finance के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 90 फीसदी, तो Asian Paints का प्रॉफिट 43% बढ़ा है.
पांचवीं गुड न्यूज: H1B Visa पर ट्रंप नरम
अगली गुड न्यूज भी अमेरिका से ही आई है. जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख H1B Visa पॉलिसी को लेकर नरम पड़ा है. उन्होंने खुद इस वीजा को लेकर कहा है कि अमेरिका में टेलेंटेड लोगों की कमी है और विदेशी वर्कर्स की जरूरत है. वहीं ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) को लेकर भी लगातार पॉजिटिव सिग्नल दिए जा रहे हैं, साथ ही बीते दिनों उन्होंने भारत पर लागू 50 फीसदी टैरिफ घटाने की बात भी कही है.







