नई दिल्ली l अपने दुश्मनों की हर नापाक चाल को समय पर शिकस्त देने के उद्देश्य से भारत समुद्र में अपनी शक्ति को लगातार बढ़ावा दे रहा है. समुद्र में अपना प्रभुत्व जमाए रखने की दिशा में भारत द्वारा एक और मजबूत कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक, स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके-3 विमान (MK III Aircraft) को औपचारिक रूप से आईएनएस उत्क्रोश में शामिल कर दिया है. अंडमान और निकोबार कमांड (Andaman and Nicobar) के लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने आज पोर्ट ब्लेयर में इस विमान को औपचारिक रूप से आईएनएस उत्क्रोश में शामिल किया.
एएलएच एमके-III विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) द्वारा निर्मित किया गया है. इतना ही नहीं, ये ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर बढ़ावा देने के अनुरूप सरकार द्वारा सैन्य विमान के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक जबरदस्त उछाल का प्रतिनिधित्व करता है. अब तक 300 से ज्यादा विमान HAL द्वारा वितरित किए गए हैं और सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इसके अलग-अलग वर्जन में एमके-III वेरिएंट एक समुद्री वर्जन वाला विमान है. जिसमें अत्याधुनिक सेंसर और हथियार शामिल हैं जो समुद्र में भारत के कौशल को बढ़ावा देने का काम करते हैं.
अंडमान और निकोबार की सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
एएलएच एमके III विमान अपने ग्लास कॉकपिट, शक्ति इंजन, उन्नत समुद्री गश्ती रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल पेलोड और नाइट विजन डिवाइस के साथ भारत के सुदूर पूर्वी समुद्री तट और द्वीप क्षेत्रों को सुरक्षित रखने में एक फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में कार्य करेगा. इस अत्याधुनिक विमान में समुद्री सर्विलांस, स्पेशल फोर्स के लिए सपोर्ट सिस्टम सहित कई क्षमताएं हैं. इस अवसर पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने इसे अंडमान और निकोबार की सुरक्षा को बढ़ावा देने वाला करार दिया. उन्होंने कहा कि यह विमान देश की सुरक्षा में आत्मनिर्भर होने और इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के देश के संकल्प का प्रतीक है.