रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा खुद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह कप्तानी भी ठीक से नहीं कर पाए. ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जो रोहित शर्मा की जगह ले सकता है.
ये प्लेयर बन सकता है कप्तान
आईपीएल के मौजूदा सीजन मुंबई इंडियंस 8 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अगले सीजन के लिए रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित शर्मा भारत के तीनों फॉर्मेट्स में कप्तान हैं. ऐसे में उनके पास काम का दबाव ज्यादा है. सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से रन निकले हैं.
ऑक्शन से पहले किया था रिटेन
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को मेगा ऑक्शन से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन किया था. अगर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जाता है, तो वह लंबे समय तक ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. आईपीएल 2022 के 6 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 47.80 की औसत से 151.26 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं.
2012 में मुंबई इंडियंस से जुड़े
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) साल 2012 से ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुडे़ हैं. उन्होंने केकेआर टीम के लिए भा क्रिकेट खेला है. सूर्या ने अपने दम पर मुंबई को कई मैच जिताए हैं. सूर्या ने आईपीएल के 121 मैचों में 2580 रन बनाए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशायी कर सके. ऐसे में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं.