लखनऊ l भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में 62 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर एक और रिकॉर्ड की तरफ अपने कदम बढ़ा लिए हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में अपनी 15वीं जीत दर्ज की है, जो विश्व रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ 1 जीत दूर है. टी-20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के नाम है. भारतीय टीम धर्मशााला में खेले जाने वाले बाकी दो टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज पाकिस्तान से आगे निकल सकती है.
पाकिस्तान से आगे निकलने का मौका
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 में से 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 में से 15 मैच में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 25 मुकाबलों में से 15 में हराया है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 23 मुकाबलों मे 15 में जीत दर्ज कर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम को पाकिस्तान के 16 जीत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए महज एक जीत चाहिए. वहीं, पाकिस्तान से आगे निकलने के लिए भारतीय टीम को दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में 157 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 102 में उसे जीत मिली है. भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान ही टी-20 में 100 से ज्यादा जीत दर्ज कर पाई है. वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के पास है. भारत ने श्रीलंका को 162 मुकाबलों में से 93 में हराकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दूसरे नंबर पर सयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया 92 जीत (न्यूजीलैंड के खिलाफ) और पाकिस्तान 92 जीत (श्रीलंका के खिलाफ) के साथ हैं.
भारतीय टीम के बाकी बचे दो मुकाबले धर्मशाला में खेलने हैं. टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद लगातार 10 मुकाबले जीत लिए हैं. टीम इंडिया धर्मशाा में भी इसी कड़ी को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरा टी-20 मुकाबला 26 फरवरी और तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा.