पौड़ी। शहर में स्थित कंडोलिया मंदिर का वार्षिक पूजन में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। तीन दिनों तक चले इस वार्षिक पूजन में हवन , रात्रि जागरण, भंडारे का आयोजन किया गया था। रविवार को भंडारे के साथ तीन दिवसीय वार्षिक पूजन का समापन हो गया। पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में हर साल तीन दिवसीय वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाता है।
तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक पूजन को लेकर पिछले कई दिनों से शहरवासी इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं। तीन दिवसीय वार्षिक पूजन में निसाण के साथ शोभा यात्रा के साथ ही शनिवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया। रविवार को हवन व भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।