नई दिल्ली: आज के दिन हमारे देश व विदेशों में रहने वाले हिंदुओं द्वारा यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिये यह व्रत रखती है। प्रात: सूर्योदय से पूर्व उठ कर कुछ हल्का नाश्ता ले कर सारा दिन उपवास रखती हैं। दिन भर जलपान भी नहीं करतीं सांय काल अपनी-अपनी प्रचलित विधि से पूजा कर के रात्रि चंद्रमा को अर्घ दे कर पति द्वारा जल पिलाये जाने के उपरांत व्रत खोलती हैं।
झण्डेवाला मंदिर द्वारा सायं 4-00 बजे सामूहिक पूजन की व्यवस्था की गयी है। मंदिर द्वारा सौभाग्यवती माता-बहनों को नि:शुल्क मेहंदी लगाने का कार्यक्रम गत दो दिन तक चला।
मंदिर आने वाली महिलाओं को उपहार स्वरुप श्रृंगार का सामान दिया गया। सायं मंदिर में पूजा के पश्चात यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।