प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: दिल्ली में हाल के दिनों में स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों ने हड़कंप मचा दिया है। यह सिलसिला 14 जुलाई 2025 को शुरू हुआ, जब चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। अगले दिन, 15 जुलाई 2025 को द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं। इन धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की, स्कूलों को खाली कराया गया और जांच शुरू की गई। हालांकि, अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल ?
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने 15 जुलाई को अपने X हैंडल पर लिखा, “दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। BJP की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं।” केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा, जिसे वे “चार इंजन वाली सरकार” कहकर तंज कसते हैं, संभवतः केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल और बीजेपी शासित नगर निगम के संदर्भ में।
दिल्ली में ये क्या हो रहा है?
कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं।
BJP की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं। https://t.co/CqGh58gCjl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2025
क्या बोली नेता प्रतिपक्ष आतिशी ?
AAP की अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियां मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है। बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं। बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई हैं। क्या बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है इनके लिए?”
दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियाँ मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है।
बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं – बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई हैं।
क्या बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है इनके लिए? कानून-व्यवस्था… https://t.co/e7Kg0BdVyn
— Atishi (@AtishiAAP) July 15, 2025
बम से उड़ाने की धमकी!
ये धमकियां कोई नई बात नहीं हैं। दिसंबर 2024 में भी दिल्ली के 40 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी, जिसमें 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। इसके अलावा, नवंबर और दिसंबर 2024 में डीपीएस आरके पुरम, जीडी गोयनका, और वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल जैसे संस्थानों को भी ऐसी धमकियां मिली थीं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। जनवरी 2025 में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाला एक 12वीं कक्षा का छात्र था, जिसके पिता एक NGO से जुड़े थे।
इन धमकियों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। अभिभावकों और छात्रों में डर का माहौल है, और AAP ने इसे बीजेपी की नाकामी के रूप में पेश किया है। दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे इन धमकियों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
कौन से स्कूलों को मिली धमकी !
14 जुलाई को तीन स्कूलों (नेवी स्कूल, सीआरपीएफ स्कूल, रोहिणी का एक स्कूल) और 15 जुलाई को सेंट थॉमस स्कूल व सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम की धमकी मिली। स्कूल खाली कराए गए, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने जांच की, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
केजरीवाल और AAP ने कहा कि “बीजेपी की “चार इंजन वाली सरकार” पर कानून-व्यवस्था में विफलता का आरोप। हालांकि दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में भी स्कूलों को धमकियां मिली थीं, जो फर्जी साबित हुईं।
अभिभावकों में चिंता !
लगातार धमकियों से स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके माता-पिता में भय का माहौल। हालांकि, ये धमकियां अब तक फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन इनसे उत्पन्न डर और अव्यवस्था ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।