मुंबई: ‘हां-ना, हां-ना’ के बीच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS IPL 2022) के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स टीम में दो खिलाड़ी सहित कई सदस्य महामारी कोविड-19 के शिकार हुए थे, लेकिन इसका कोई फर्क मैच पर नहीं पड़ा। टॉस के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह (टीम में कोविड पॉजिटिव मामले) दुर्भाग्यपूर्ण बात है। हम इसके बारे में सोचने वाले नहीं हैं।’
दिल्ली की टीम में एक बदलाव है। कोविड-19 के शिकार मिच मार्श की जगह सरफराज टीम में शामिल हुए हैं। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने दो बदलाव किए हैं। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अंगूठे की चोट से वापसी की, जिससे प्रभसिमरन सिंह अंतिम एकादश से बाहर हो गए। ओडियन स्मिथ की जगह नाथन एलिस को शामिल किया गया।
दिल्ली के मिशेल मार्श के कोरोना संक्रमित होने के बाद बुधवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले एक और विदेशी खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया। दिल्ली कैंप में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर अब छह तक पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टिम सीफर्ट बुधवार सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) कराने के बाद कोविड-19 संक्रमित हो गए।
इससे पहले, मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि दिल्ली और पंजाब के बीच मैच को पुणे के एमसीए स्टेडियम से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था, ताकि एक लंबी दूरी की बस यात्रा के दौरान किसी भी अज्ञात मामले के कारण कोई और मामले ना आएं। आयोजन स्थल में बदलाव मार्श, फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट, स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर डॉ अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने के कोविड संक्रमित होने के बाद किया गया था।