श्रीनगर गढ़वाल। छात्र संगठन एसएफआई ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला एवं चौरास परिसर स्थित लाइब्रेरी में छात्रों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने की मांग की। इस संदर्भ में संगठन की ओर से लाइब्रेरी प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में चौरास लाइब्रेरी को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक खोले जाने, ग्रीष्मकालीन अवकाश में बिड़ला व चौरास परिसर में पुस्तकालय व रीडिंग रूम खुले रखे जाने, लाइब्रेरी में राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र व पत्रिकाएं उपलब्ध कराए जाने आदि मांगें शामिल है।
मांग करने वालों में योगेश, मोहित, कनिका, शिवानी, पंकज, काजल, आयुषी, अभय कुमार, मेघा, चंद्रा, ज्योति नेगी शामिल रहे।