देहरादून। लॉटरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी में एसटीएफ ने एक आरोपी सोनीपत हरियाणा ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह निवासी देहरादून ने केबीसी से लॉटरी निकलने का झांसा देकर 31 लाख रुपये की साइबर ठगी को लेकर केस दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि इसमें एक आरोपी अनुज कुमार गिरफ्तार किया गया है। उससे छह सिमकार्ड बरामद हुए हैं। गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए टीम बिहार रवाना हो गई है।