हरिद्वार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड राज्य शाखा की बैठक बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इ.एम.ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के.पी.एस. चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश मे अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल में वर्तमान 2022-2023 से चिकित्सा संकाय में इलेक्ट्रोहोमयोपैथी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बैठक में सभी ने मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री परिषद को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी राज्य विश्वविद्यालय में चिकित्सा संकाय में इलेक्ट्रोहोमयोपैथी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित कराये जाने की मांग करते डा.चौहान ने कहा कि इस बाबत इ.एम.ए. इंडिया के चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही देहरादून जाकर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करेगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा.एन.एस. ताकुली, प्रदेश महामंत्री डा.एम.टी. अंसारी, कोषाध्यक्ष डा.वी.एल.अलखनिया, देहरादून जिला अध्यक्ष डा.एम.एस.कश्यप, महामंत्री डा.सी.पी.रतूड़ी, सहारनपुर जिला अध्यक्ष डा.सुरेंद्र कुमार, हरिद्वार जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, महामंत्री डा.गुलाम साबिर, आवेश चौहान, डा.विक्रम सिंह, डा.अशोक कुमार कुशवाहा, डा.राशिद अब्बासी, डा.वसीम अहमद, डा.बिजेंद्र सिंह, डा.बी.बी.कुमार, डा.चांद उस्मान, डा.अमर पाल अग्रवाल, डा.संजय मेहता, डा.मनोज पंवार, डा.संदीप पाल, डा.सुबोध चौहान, डा.अर्सलान अहमद मौजूद रहे।