रीवा l मध्य प्रदेश के रीवा से रिश्तों को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर भांजी ने रिश्ते में लगने वाले मामा पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि लोकलाज की वजह से वो पिछले पांच सालों से चुप थी, लेकिन मामा उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रेप करता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिश्ते में लगने वाला मामा उसके साथ रेप तब से कर रहा था, जब वो नाबालिग थी. मामा-भांजी का रिश्ता होने की वजह से कोई उस पर शक नहीं कर रहा था. उसने कई बार मामा को समझाने की कोशिश की लेकिन मामा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इससे तंग आकर उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई. तुरंत ही आरोपी मामा के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कराया गया.
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी ललन मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल ने बताया कि आरोपी ने पहली बार 2017 में घर पर अकेली पाकर मामा ललन मिश्रा ने नाबालिग से रेप किया था. इसी बीच किशोरी के कुछ वीडियो बनाए थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा.