देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओटी, आईसीयू और इमरजेंसी बिल्डिंग के संचालन मैं लेटलतीफी पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और शासन से कड़ी नाराजगी जताई गई है। जिसको लेकर दून मेडिकल कॉलेज के अफसर हरकत में है। सख्ती पर प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना गुरुवार को खुद बिल्डिंग का निरीक्षण कर रहे हैं और अफसरों को निर्देशित कर रहे हैं।
फिलहाल पांच तल वाली बिल्डिंग को तीन तल तक चलाए जाने की बात कही जा रही है। इससे पहले बुधवार को भी एमएस डॉ० केसी पन्त, गायनी एचओडी डॉ० चित्रा जोशी, इमरजेंसी प्रभारी डॉ० धनंजय डोभाल, ऑर्थो एचओडी डॉ० अनिल जोशी सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, प्रभारी विनोद नैनवाल, आयुष्मान मित्र दिनेश रावत समेत टीम ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। बता दे एक जुलाई तक इमरजेंसी ट्रॉमा, गाइनी, इमरजेंसी, आईसीयू के लिए तीन फ्लोर चलाए जाने की सख्त हिदायत दी गई है। एमएस डॉ० केसी पंत को पूरी मॉनिटरिंग के लिए कहा गया है।