मगरलोड : सावन माह के प्रमुख त्योहारों में एक नाग पंचमी पर्व मंगलवार को गौरव ग्राम खिसोरा गैलेक्सी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नाग देवता की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना और पुष्प अर्पणकर श्री फल तोड़कर किया गया। बच्चों ने बेल पत्र, कनेर के फूल, दुबी चढा कर शिव आराधना की। साथ ही नाग पंचमी की कथा भी सुनाई गई।
बच्चों को बताया गया कि श्रावण मास के पंचमी तिथि को ही क्यों मनाते है। पौराणिक गाथाओं के अनुसार तक्षक नाग के काटने से राजा परीक्षित की मृत्यु हुई फिर राजा जनमेजय ने क्रोध में आकर सर्प यज्ञ करवाया जिससे सभी सर्प आग में जलने लगे फिर ऋषि आस्तिक ने आकर सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही सभी सर्प की रक्षा की और उसकी पूजा अर्चना करते है।
इसके अलावा और उनसे जुड़े बहुत से किंवदंती को सविस्तार बच्चों को समझाया गया। जिसे बच्चे बड़े ही ध्यान पूर्वक सुने। जिसमें विद्यालय के समस्त स्टॉफ, एच.एम.जीके साहू, मिस कुसुमलता, मिस मानसी साहू, मिस चांदनी, मिसेज नीतू , हुमन निषाद ने अपनी सहभागिता दी।