नईदिल्ली,24 जून । इंग्लैंड में रिशेड्यूल टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने अपनी बेहतरीन फिफ्टी की बदौलत मुश्किल से निकाल दिया है. एक वक्त पर सिर्फ 81 रन बनाकर भारत की आधी टीम पवेलियन में थी. इसके बाद भरत ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. 33 के निजी स्कोर पर विराट छठे विकेट के रूप में आउट हो गए. फिर भरत ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को चलाने की जिम्मेदारी संभाल ली. लीसेस्टरशर के लिए तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने सिर्फ 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जिनमें रोहित और विराट का विकेट भी शामिल था.
बारिश से प्रभावित इस मैच के पहले दिन सिर्फ 60.2 ओवर का ही खेल हो पाया. स्टंप के वक्त भरत (70*) के साथ मोहम्मद शमी (18*) क्रीज पर थे. भरत ने 111 गेंद की अपनी पारी में अब तक 8 चौके और 1 छक्का जड़ा है. भारत के लिए उसके नामी बल्लेबाजों का फ्लॉप होना हालांकि चिंता की बात है.
इंडियन प्रीमियर लीग (ढ्ढक्करु) के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (25) और विराट कोहली (33) ने एक बार फिर निराश किया. ये दोनों स्टार बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
लीसेस्टरशर के 21 साल के युवा तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए. विल डेविस ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट हासिल किए. सभी खिलाडिय़ों को अभ्यास का मौका देने के लिए भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विकेटकीपर रिषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशर की ओर से खेल रहे हैं.
रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित और शुभमन गिल (21) पारी का आगाज किया. गिल अच्छी लय में दिखे लेकिन डेविस ने उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके लीसेस्टरशर को 10वें ओवर में 35 रन के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई. एक वक्त भारत का स्कोर 148 पर 7 था. यहां से भरत ने तेज गेंदबाज उमेश यादव (23) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 66 रन जोडक़र टीम को 200 के पार पहुंचाया.
बता दें इस अभ्यास मैच के बाद भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ कोविड-19 मामले बढऩे के कारण खिलाफ रद्द हुआ 5वां और अंतिम टेस्ट एक जुलाई से खेलना है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है. अगर यह टेस्ट वह ड्रॉ भी करा देती है तो फिर सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा.