केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगली बार देश में ई-जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह एकदम सटीक होगी और अगले 25 साल के लिए देश की विकास योजनाओं को आधार मुहैया कराएगी.
100 फीसदी सटीक डाटा
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में जनगणना प्रक्रिया के डिजिटल होने से अगली जनगणना कवायद के दौरान 100 फीसदी सटीक गणना की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘अगली जनगणना ई-मोड के जरिये कराई जाएगी, जिससे 100 फीसदी सटीक गणना होगी और इसके आधार पर अगले 25 साल के लिए देश के विकास की योजनाएं बनाई जाएंगी.’
उन्होंने कहा कि कमियों का निपटारा कैसे करेंगे इस पर बहुत चर्चा होती है और इनके निपटारे के लिए प्लानिंग भी ठीक होनी चाहिए. यह सब तभी हो सकता है जब जनगणना ठीक हो. सटीक जनगणना ही बता सकती है कि कौन कैसा जीवन बिता रहा है.