कन्नौज l यूपी में पहले चरण का रण खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिशन यूपी में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वो आज सपा के गढ़ कन्नौज पहुंचे। कन्नौज में प्रधानमंत्री ने इत्र के बहाने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कन्नौज की आबो-हवा में इत्र की खुशबू तो होती है, लेकिन यहां के लोगों के परिश्रम की सुगंध भी होती है। मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा। हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद 2 परिवार के लोगों को जीत के सपने दिखने बंद हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दो दिनों से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना हो गए बंद इसका कारण है कि उनको नींद आना ही बंद हो चुकी है।
कन्नौज में पीएम मोदी ने कहा कि दंगाइयों के इलाज की हर दवा सिर्फ और सिर्फ भाजपा के ही पास है। यूपी में पहले छोटी-छोटी बातों पर दंगे होते थे। लोगों को घर खाली करके भागना पड़ता था। यूपी में दोबारा दंगाइयों को पनपने नहीं देना है। योगी जी के नेतृत्व में दंगों को जिस तरह से रोका है, उसे स्थायी स्वरूप देना है।
लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए पीएम बोले कि कहा जाता है- Government of the people, by the people, for-the-people। यानी जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया। ये लोग कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीत तो तय है। सबको पता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। लड़ाई तो इस बात की है कि सीटें पहले से कितनी ज्यादा आती हैं। मोदी ने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफियाओं के नाम से होती थी लेकिन आज हर जिले की पहचान अपने उत्पादों की वजह है।