प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई CCS की बैठक कई अहम फैसले लिए। भारत ने जवाब में कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया। वहीं, भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, साथ ही वाघा सीमा क्रॉसिंग भी बंद कर दी।
इस्लामाबाद में हुई एनएससी की बैठक के बाद जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद करने और भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का भी फैसला किया है। पाकिस्तान भारत के साथ व्यापारिक संबंध भी खत्म करने समेत पाकिस्तान ने सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारतीय नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा भी कैंसिल कर दिया है।
कड़े जवाबी उपायों से सामना !
एनएससी बैठक के बाद पाकिस्तान ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले को ‘अस्वीकार’ करते हुए कहा कि यह 240 मिलियन पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है। पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सभी क्षेत्रों में कड़े जवाबी उपायों से सामना किया जाएगा।’
आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा !
पाकिस्तान ने कहा कि वह आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। इस दौरान पाकिस्तान ने कहा कि उसके सशस्त्र बल किसी भी दुस्साहस के खिलाफ अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं। पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को रद्द करना आक्रामकता करार दिया है। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग में सैन्य सलाहकारों को 30 अप्रैल तक चले जाने को कहा।