लीड्स : भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए लीड्स टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 25 जून (बुधवार) को ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को फायदा हुआ है. ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में भारत की ओर से दोनों पारियों में शतक (134 & 118) लगाया था. ऋषभ पंत ऐसे दूसरे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाए. इससे पहले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ही ऐसा कर पाए थे. दूसरी तरफ बेन डकेट को 62 और 149 रनों की इनिंग्स के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था.
अब ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर आ चुके हैं. यह ऋषभ पंत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. ऋषभ पंत की तरह बेन डकेट ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. डकेट पांच स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के ही ओली पोप तीन स्थान ऊपर चढ़कर 19वें नंबर पर आ चुके हैं. वहीं जेमी स्मिथ आठ पायदान की छलांग लगाकर 27वें स्थान पर पहुंच गए.
बुमराह-रूट की बादशाह कायम
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया था, जिसके चलते वह भी पांच पायदान ऊपर उठकर 20वें नंबर पर आ गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अब भी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं, जबकि इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. मुश्फिकुर रहीम ने गॉल टेस्ट में 163 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते वो 11 स्थान की छलांग लगाकर 28वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं नजमुल हुसैन शांतो ने इस मैच में दो शतक लगाए. शांतो अब 21 स्थान ऊपर उठकर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
उधर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच में पहली पारी में पांच विकेट हॉल लिया था. बुमराह अब भी टॉप पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लीड्स टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई और अब ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.
स्कॉटलैंड, नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच आयोजित त्रिकोणीय सीरीज के चलते T20I रैंकिंग में थोड़ा बदलाव हुआ है. बल्लेबाजों की सूची में नीदरलैंड्स के माइकल लेविट 16 स्थान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर आ चुके हैं. जबकि स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन 20 पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 38वें स्थान पर पहुंच गए. गेंदबाजी रैंकिंग में स्कॉटलैंड के ही मार्क वॉट 2 स्थान ऊपर उठकर 38वें नंबर पर आ गए हैं. नेपाली स्पिनर ललित राजबंशी ने भी 29 स्थान की छलांग लगाई और अब वो 54वें नंबर पर हैं.