शूरवीर सिंह नेगी
संपादक, पहल टाइम्स
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान की भव्य शुरूआत हुई। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक पेड़ मां के नाम पहल के अंतर्गत पौधरोपण करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
यह अभियान वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री मंजीन्दर सिंह सिरसा जी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण को एक जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। “एक पेड़ माँ के नाम” की यह दूसरी कड़ी लोगों को वृक्षारोपण के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए धरती माँ और अपनी माँ के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक सार्थक माध्यम बन रही है।
‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्यरत विधायक अनिल शर्मा ने लोगों से अपील अपील करते हुए कहा कि ‘हम सब मिलकर इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएं और माँ के नाम एक वृक्ष लगाकर धरती माँ का ऋण चुकाएं।’
इस कार्यक्रम में नई दिल्ली की सांसद बहन श्रीमती बंसुरी स्वराज, राजेन्द्र नगर के विधायक श्री उमंग बजाज, जिलाध्यक्ष श्री रवीन्द्र चौधरी एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों, छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया और “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया।