नई दिल्ली: 2024 आम चुनाव नजदीक आते-आते पीएम मोदी भी एक्शन में आ गए हैं और अपने मंत्रियों के उनके कामकाज का लेखाजोखा मांगा है। सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से अगले 100 दिनों का एक्शन प्लान मांगा है। साथ ही पीएम मोदी ने मंत्रियों से अगले 5 साल का रोडमैप भी देने को कहा है। मंत्री कैबिनेट सचिवालय को एक्शन प्लान भेजेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम ने कहा कि कौन मंत्री बनेगा या नहीं, ये सोचे बिना अपने आइडिया, एक्शन प्लान और रोडमैप दें।
बता दें कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। किसान संगठनों के प्रदर्शन के बीच कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत में आठ फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी देकर गन्ने की कीमत 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है।
पीएम मोदी हुए सक्रिय
2024 लोकसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं और इसकी तारीखों की घोषणा मार्च में होने की संभावना है। इसके मद्देनजर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पूरी तरह सक्रिय हो गई है। खुद पीएम मोदी लगातार राज्यों के दौरे कर कई परियोजनाओं की सौगातें दे रहे हैं। तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी और जम्मू-कश्मीर में वह कई प्रोजेक्ट की आधारशिला रख चुके हैं। आज वह काशी में हैं और इस दौरान कई प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाएंगे।
वाराणसी में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां वह शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।