सतीश मुखिया
मथुरा: साइबर अपराधियो द्वारा जनता के बैंक खातों से पैसा निकालना आम बात हो गई है। यह लोग जनता को झूठे प्रलोभन देकर और विभिन्न सुविधाओं का लालच देकर बैंक खातों की डिटेल ले लेते हैं और उनके खातों से पैसा अपने खाते में हस्तांतरण कर देते हैं इसी प्रकार की साइबर थाना: मथुरा को प्राप्त हुई। जिसमें आवेदक हरिपाल पुत्र मौहर सिंह के बैक खाते की जानकारी प्राप्त कर उनके खाते से कुल 67,900/- रु की धोखाध़डी से निकाली गई।
जिस पर उन्होंने थाना: हाईवे जनपद :मथुरा मैं दी हुई शिकायत में बताया कि आधार पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा वादी को APK फाइल डाउनलोड करवाकर वादी के खाते से 67,900/- रुपये की ठगी करने के संदर्भ मे दिया गया था जिस पर धोखाधडी के संदर्भ मे भारत सरकार द्वारा संचालित NCRB पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत की गई थी। आवेदक की ठगी हुयी धनराशि को वापस कराने हेतु थाना साइबर क्राइम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित सेवा प्रदाताओं से समन्वय स्थापित कर ठगी गई धनराशि को साइबर अपराधियों के खातों में होल्ड कराते हुए माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पीड़ित के साथ हुई ठगी की धनराशि 67,900/- रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराई गई।
जिस पर पीडित द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर मथुरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पीड़ित को धनराशि रिफन्ड कराने प्रभारी निरीक्षक, प्रमोद कुमार, थाना : साइबर, मथुरा का विशेष योगदान रह। जिस पर पीडित द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर मथुरा पुलिस की भरपूर प्रशंसा की।