रुड़की। पोलियो की दवा पिलाने गांव में गई आशा कार्यकर्ता के साथ एक युवक ने अश्लील हरकत करनी शुरू की। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों ने आशा को आरोपी से छुड़ाया। इसके बाद आरोपी युवक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
लक्सर कोतवाली के ओसपुर गांव में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत दवा पिलाने के लिए दो आशा कार्यकर्ताएं गई थी। गांव निवासी एक युवक ने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने के बहाने आशा कार्यकर्ता को घर के अंदर बुला लिया और उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की।
पीड़ित आशा कार्यकर्ता ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपी युवक से उसे छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने पीड़ित आशा कार्यकर्ता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की ओर से ओसपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के खिलाफ तहरीर दी गई है। इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।