बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में डेप्युटी जेलर के पति का एक महिला के साथ सरकारी आवास के आपत्तिजनक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। सोशल नेटवर्क पर वीडियो वायरल होने पर जेल प्रशासन ने सिद्धार्थ नगर जिले में तैनात डिप्टी जेलर को नोटिस भेज कार्रवाई की शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में सिद्धार्थ नगर जिलाकारगार में तैनात डिप्टी जेलर गीता रानी के पति राम तीरथ चौधरी का बुधवार एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जेल परिसर में बने सरकारी का आपत्तिजनक वीडियो सामने आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सरकारी आवास का वीडियो
जेल अधिकारियों ने बताया गया यह वीडियो जिला कारागार बाराबंकी में बने सरकारी आवास का है जो डेप्युटी जेलर गीता रानी के नाम आवंटित है। वीडियो से जुड़ा शख्स जेल में किसी पद नहीं है वो जेल वार्ड के सभासद हैं फिलहाल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई है।
जेल में निरुद्ध कैदियों की पत्नियों से यौन शोषण का आरोप
आरोप है कि अश्लील वीडियो में दिख रहा शख्स जेल में निरुद्ध कैदियों से मिलाई के लिए आने वाले महिलाओं को मदद देने के नाम पर उन पर दबाव बनाकर शारीरिक शोषण करता है। जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि जेल आवासीय परिसर का बेहद आपत्ति जनक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा शख्स राम तीरथ जेल के कोई कर्मचारी नहीं हैं, ये जेल वार्ड के सभासद है।
नोटिस भेज की जा रही कार्रवाई–जेल अधीक्षक
जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि इनकी पत्नी गीता रानी पूर्व में हेड वार्डन थी। इनका यहां से स्थानांतरण हो चुका है। इन्ही के नाम सरकारी आवास आवंटन है। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इनकी पत्नी को नोटिस भेज कर जांच की जा रही है।