हरिद्वार। बॉडी बिल्डिंग शो स्व.श्री रघुनाथ मिश्रा की स्मृति में इन्द्रलोक कालोनी सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के 50 बॉडी बिल्डर ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथी वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जज की भूमिका कामेश त्यागी, ललित शर्मा, अमित कुमार ने निभायी। ओवरऑल चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड चैंपियन प्रीतम बर्मन, मसल्स मैन में हेमु, शुभम, प्रकाश ने पुरूस्कार प्राप्त किए। प्रतियोगिता के आयोजक अखिलेश मिश्रा, आसिफ अली, विकास लाम्बा ने सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि आज के भागदौड़ वाले जीवन में बॉडी बिल्डिंग शरीर को फिट रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने शरीर पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रीतम बर्मन ने बॉडी बिल्डिंग खिताब जीतकर सभी को शरीर की महत्ता को दर्शाते हुए अन्य युवाओं को भी प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शरीर को रोग मुक्त रखना है तो शारीरिक व्यायाम जरूरी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल एवं सुनील कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि शरीर को बलशाली बनाने के लिए शारीरिक व्यायाम जरूरी हे। बॉडी बिल्डिंग ऐसा माध्यम है जो युवाओं को ख्याति दिलाने का माध्यम बनता है। आयोजक अखिलेश मिश्रा ने सभी को बधाई दी और कहा कि आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएंगी।