हरिद्वार। चंपावत उपचुनाव से लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी पहले ही हार मान चुके हैं। चंपावत उप चुनाव से लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बृहस्पतिवार को वेद मंदिर आश्रम में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। डांडी ग्राम के निवासी सूर्य प्रकाश, गुलबाज आदि ने क्षेत्र पेयजल समस्या दूर करने की मांग करते हुए कहा कि हैंडपंप से भी पानी नहीं आ रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुड़की क्षेत्र के ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग में लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने की मांग की।
भगवानपुर क्षेत्र के निवासियों ने सड़क निर्माण, झबरेड़ा से आए लोगों ने मंगलौर से झबरेड़ा कस्बे तक हाईवे में गड्ढे होने की शिकायत करते हुए नई सड़क बनवाने की करते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी केवल लीपापोती करने में लगा हुआ है। गड्डे भरते ही फिर से टूट जाते हैं। शिवगढ़, गाडोवाली के लोगों ने बिजली कटौती दूर करने की मांग की। जमालपुर निवासी पिंटू सैनी, पंकज चौधरी आदि ने नई कॉलोनियों में सड़क और पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। अंबूवाला के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र चौधरी, अंकित चौहान ने पथरी क्षेत्र के संपर्क मार्गों की मरम्मत कार्यों की मांग की। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने सोलर फेसिंग लाइन टूटने से जंगली जानवरों के आबादी में आने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी दूर करने की मांग की। स्वामी यतीश्वरानंद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निदान कराने के निर्देश दिए।