हरिद्वार l राहुल गांधी ने शनिवार को हरिद्वार में वर्चुअल रैली के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल ने अपने भाषण में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले किए साथ ही राज्य की जनता के लिए कांग्रेस के चार वादे भी दोहराए।
राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार की नीतियों के जरिए दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं। एक देश 100-200 अरबपतियों का देश है जिसमें सबकुछ खरीदा जा सकता, दूसरा हिंदुस्तान है करोड़ों गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों का हिंदुस्तान में जहां रोजगार तक नहीं। इस दौरान राहुल ने नोटबंदी, के जीएसटी और कोरोना के दौरान हुई बदहाली का जिक्र किया। राहुल ने कुंभ मेले के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा।
बीजेपी के नारों की उड़ाई खिल्ली
बीजेपी के चुनावी वादों की खिल्ली उड़ाते हुए राहुल ने लोगों से पूछा कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला, 15 लाख रुपये आए आपके बैंक अकाउंट में। राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब राज्य कोरोना से जूझ रहा था उस समय बीजेपी नेता अपने घरों में छिपे हुए जबकि कांग्रेस पार्टी मजदूरों को बस दिलवा रही थी, लोगों की मदद कर रही थी।
कांग्रेस के ‘चार धाम, चार काम’
राहुल ने उत्तराखंड की जनता से कहा कि हमारा नारा है- चार धाम, चार काम… हम केवल चार वादे करते हैं। हमारी पार्टी सत्ता में आई तो 2 करोड़ लोगों को नहीं 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे, घरेलू सिलिंडर की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं बढ़ने देंगे। राज्य में न्याय योजना लागू करेंगे जिसके तहत पांच लाख परिवारों को हर साल 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा हर घर के दरवाजे तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाएंगे। राहुल ने कहा कि हम मोटरसाइकल ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे, जहां बाइक नहीं पहुंच सकेगी वहां ड्रोन की मदद से दवाएं पहुंचाएंगे।
इससे पहले राहुल उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी गए थे। वहां भी उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को जनतांत्रिक नेता नहीं आधुनिक युद्ध का राजा बताया था।