मोहाली l ऐसा लगा रहा है मानो श्रीलंकाई टीम स्टेडियम में इसी वजह से आई है ताकि रविंद्र जडेजा एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर जाए। दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा नाबाद 175 रन ठोक देते हैं। बाद में जब गेंदबाजी की बारी आती है तो पांच विकेट झटककर दोहरा शतक पूरा न करने का मलाल भी दूर कर लेते हैं। टेस्ट मैच की एक पारी में 150+ रन और 5 विकेट लेने वाले वह सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं।
India have enforced the follow-on after bowling Sri Lanka out for 174 courtesy of a Ravindra Jadeja five-for 💥#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/mo5BSRmFq2 pic.twitter.com/XxsWnw025P
— ICC (@ICC) March 6, 2022
दुनिया के छठे खिलाड़ी
वीनू मांकड़ 184 रन बनाए, 196 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1952 • डेनिस एटिंक्सन- 219 रन बनाए, 56 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955 • पॉली उमरीगर- 172* रन बनाए, 107 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम वेस्टइंडीज़ 1962 • गैरी सोबर्स- 174 रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1966 • मुश्ताक मोहम्मद- 201 रन बनाए, 49 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम न्यूजीलैंड 1973 • रवींद्र जडेजा- 175* रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम श्रीलंका 2022
‘जडेजा ने मारा पंजा’
मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंकाई की पहली पारी महज 174 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को 400 रन की लीड मिली। मैच भारत की मुट्ठी में जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी की वजह से ही आया। स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनके करियर का 10वां फाइव विकेट हॉल था। जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो दो विकेट लिए। श्रीलंका ने कल के स्कोर चार विकेट पर 108 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 66 रन जोड़कर ही छह विकेट गंवा दिए।
बल्ले से ठोके थे 175 रन
रविंद्र जडेजा (228 गेंदों पर नाबाद 175 रन) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक और टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया था। पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए थे। साथ ही जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन (61 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 130 रन जोड़े और फिर मोहम्मद शमी (20*) के साथ नौवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की।