देहरादून : राजस्व विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। वर्तमान में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी, लेखपाल से लेकर संग्रह अमीन तक के सैकड़ों पद खाली हैं। इससे भू-अभिलेखों से संबंधित और राजस्व वादों के काम प्रभावित हो रहे हैं।
राज्य में राजस्व विभाग की अहम भूमिका है लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण विभाग में समय से काम नहीं हो पा रहे हैं। विभाग में राजस्व वादों के साथ ही रजिस्ट्री, भूमि की पैमाइश, भू अभिलेख कार्यों, जाति, हैसियत तस्दीक़, बैंक का हिस्साकरण, काश्तकार ड्यूज रिकवरी, अमीन कार्य, फसल बीमा, पीएम किसान जैसे महत्वपूर्ण कामों को संपादित करने में इसका असर पड़ रहा है। राजस्व विभाग के विभिन्न संवर्गों के कर्मचारी संगठनों की ओर से भी समय-समय पर खाली पदों को भरने की मांग की जा रही है, लेकिन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही है।
पटवारी और लेखपाल के 563 पदों के लिए भर्ती परीक्षाराजस्व विभाग में हाल फिलहाल पटवारी और लेखपाल की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से इसी माह 13 फरवरी को लेखपाल और पटवारियों के 563 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 391 पद पटवारी और 172 पद लेखपाल के शामिल हैं। परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी होगा, यह अभी तय नहीं है।