बस्ती l नव निर्वाचित सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव पर बड़ा आरोप लग गया है. लंबे समय से गायब चल रहे बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख राम कुमार का पता चल गया है. वे महेंद्र नाथ यादव के घर से बाहर निकाले गए हैं. आरोप लगाया गया है कि महेंद्र नाथ यादव ने ही उन्हें अपने आवास पर बंधक बनाकर रखा हुआ था.
बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कल 18 मार्च की शाम को थाना कलवारी पर ओमप्रकाश ने एक मामला दर्ज करवाया था. शिकायत के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर 23 को राम कुमार को महेंद्र नाथ यादव अपने घर लेकर गए थे और तभी से वे अपने परिवार से नहीं मिले और लापता हो गए. ओमप्रकार की माने तो राम कुमार ने कुछ दिन पहले उन्हें फोन कर बताया था कि महेंद्र नाथ यादव ने ही उन्हें अपने घर पर बंधक बनाकर रखा है और निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही.
अब इस जानकारी के आधार पर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने तुरंत कार्रवाई की और विधायक महेंद्र नाथ यादव के घर पर छापेमारी की गई. वहां पर उन्हें बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख राम कुमार मिल गए और फिर उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया. अभी के लिए एसपी ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है. वहीं पीड़ित राम कुमार को अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है.
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ था. जब से राम कुमार गायब हुए थे, कई तरह के कयास लगने लग गए थे. पुलिस भी इस केस को जल्द सुलझाना चाहती थी. फिर राम कुमार के साले ओमप्रकाश की तरफ से जब पुलिस को जरूरी जानकारी दी गई, तब जाकर इस केस की जांच में तेजी आई और राम कुमार का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. अब क्यों महेंद्र नाथ की तरफ से राम कुमार को बंधक बनाया गया था, इस सवाल की ही जांच पुलिस करने में लगी है.