हरिद्वार। शान्ति कुंज प्रणव पाण्डया एवं उनकी पत्नि शैलबाला पण्डया के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगवाने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बीते वर्ष छत्तीसगढ़ निवासी युवती ने शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पण्डया व उनकी पत्नि शैलबाला पण्डया पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दिल्ली में मुकद्मा दर्ज कराया था। जिसे जांच के लिए हरिद्वार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। मामले की जांच में आरोप गलत निकलने पर पुलिस ने फाईनल रिपोर्ट लगा दी थी। लेकिन अदालत से दोबारा विवेचना किए जाने के आदेश दिए जाने पर पुलिस ने मामले की दोबारा जांच की और पीड़िता ने आरोपों से इंकार करते मनमोहन, हरगोविंद गुप्ता व तोषण साहू पर उसे व उसकी माता को बहला फुसला कर व डरा धमका कर शांतिकुंज प्रमुख के विरूद्ध मुकद्मा दर्ज करवाने का आरोप लगाया था। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मनमोहन व हरगोविंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शुक्रवार को तोषण साहू पुत्र मिलड़ राम साहू निवासी परसदा थाना नांरग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ को भी आई.पी.एस.स्कूल के पास थाना मसरोद जिला भोपाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआई उपेन्द्र, एसआई किरन गुंसाई, कांस्टेबल जसपाल सिंह, महिला कांस्टेबल आंचल मनवाल आदि शामिल रहे।