पुणे। पुणे के लोनावला में अश्लील वीडियो (Porn Videos) बनाने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गोरखधंधा लोनावला में दो दिन से चल रहा था. यहां अलग-अलग राज्यों के युवक-युवतियां पकड़े गए हैं. कुछ अश्लील वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं. इस दौरान पुलिस ने 15 में से 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ विला किराए पर देने वाले तीन लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune) में स्थित लोनावला (Lonavala) में पोर्न वीडियो (Porn films) बनाने वाले गैंग को पकड़ा गया है. लोनावला में अर्णव विला (Arnav Villa in Lonavala) नाम का एक बंगला किराए पर लिया गया था.
लोनावला में स्थित अर्णव विला (Arnav Villa) नाम के बंगले में अलग-अलग राज्यों के 15 युवक-युवतियां पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग अश्लील ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) के लिए पोर्न वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, जबकि भारत में पॉर्न वीडियो बनाना एक क्राइम है, ये प्रतिबंधित है.
जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो अफसरों ने अपने स्तर से जानकारी करवाई. इसके बाद लोनावला ग्रामीण पुलिस ने अर्णव विला पर छापेमारी कर दी. पुलिस को देख अश्लील वीडियोज की शूटिंग कर रहे युवक-युवतियों के होश उड़ गए. पुलिस ने इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अफसरों का कहना है कि ये गैंग लोनावला में पॉर्न वीडियो बना रहा था. 15 लोगों में पांच युवतियां भी शामिल हैं. ये सभी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं. पुलिस ने 15 में से 13 लोगों को अरेस्ट किया है. लोनावला ग्रामीण पुलिस ने मौके से कैमरे (Camera) और अन्य सामग्री जब्त कर ली है. इसी के साथ बंगला किराए पर देने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. यह कार्रवाई डीवाईएसपी सत्यसाईं कार्तिक के निर्देश पर की गई.