नई दिल्ली l पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 10 मार्च को आए और उनमें से 4 राज्य भाजपा ने जीते तो एक आम आदमी पार्टी ने. हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से भगवंत मान ने 16 मार्च को शपथ ले ली और सरकार चला रहे हैं. हालांकि इसके बाबजूद भी उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन पर अभी चर्चाओं का ही दौर चल रहा है. कहा जा रहा है कि अभी सरकार के गठन में जानबूझ कर देरी की जा रही है.
ज्योतिष के हिसाब से चलती है भाजपा
भाजपा के पास इसके पीछे एक धार्मिक वजह है. ज्योतिष में विश्वास रखने वाली भाजपा 17 मार्च को होलाष्टक की वजह से देरी कर रही है. भारतीय रीति-रिवाजों और धार्मिक परंपराओं में होलाष्टक को अशुभ माना जाता है.
होलाष्टक के बाद होंगे सभी राज्यों के शपथ ग्रहण समारोह
यूपी में योगी आदित्यनाथ, गोवा में प्रमोद सावंत और मणिपुर में एन वीरेन सिंह का मुख्यमंत्री बनना तय है. ऐसे में जैसे ही होलाष्टक खत्म होगा चारों राज्यों में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण होने लगेगा.
होलाष्टक के बाद शुभ मुहूर्त
जानकारों की मानें तो, भारतीय परंपरा में किसी भी काम को आरंभ करने के लिए अच्छा कार्यकाल शुभ मुहूर्त की जरूरत पड़ती है. अधिकांश लोग इसे मानते हैं. इसके लिए दिन और काल की गणना की जाती है. अलग-अलग समय में मुहूर्त का शुभ दिन होता है. इसलिए माना जाता है कि राज्य सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अलग-अलग तारीखें होने की संभावना है.’