नई दिल्ली l सिक्योरिटी सॉल्यूशन कंपनी NordPass हर साल कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी करती है. इसमें सबसे ज्यादा कॉमन टॉप 200 पासवर्ड के बारे में बताया जाता है. इन पासवर्ड को हैकर्स आसानी से कुछ ही मिनटों में क्रैक कर सकते हैं.
इसमें से कुछ पासवर्ड्स को तो सेकेंड्स में क्रैक किया जा सकता है. यहां पर कॉमन पासवर्ड की लिस्ट बता रहे हैं. अगर आपका पासवर्ड भी इस लिस्ट में शामिल है तो उसे तुरंत चेंज कर लें क्योंकि ये भारत में सबसे ज्यादा कॉमन पासवर्ड है.
Strong Password क्या है?
ज्यादातर लोग अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर या दूसरी पर्सनल जानकारी को पासवर्ड बना लेते हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसे पासवर्ड्स को चंद मिनटों में हैक किया जा सकता है. कई केस में ये सेकेंड्स में हैक हो सकते हैं.
सिक्योर पासवर्ड के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स कहते हैं पासवर्ड में नंबर, अल्फाबेट और स्पेशल कैरेक्टर्स का कंबिनेशन होना चाहिए. इस तरह के पासवर्ड को याद करने में दिक्कत आती है लेकिन ये आपके अकाउंट को सिक्योर रखेगा.
इसलिए हमारी भी सलाह रहेगी आप जब भी किसी अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करें तो इसमें ज्यादा से ज्यादा कंबिनेशन रखें. इसके अलावा आप अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते भी रहें. सबसे जरूरी बात एक की पासवर्ड को कभी भी सभी अकाउंट के लिए यूज ना करें.