महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर अक्सर चिंतित रहती हैं लेकिन पुरुषों को भी अपनी त्वचा की पर्याप्त देखभाल करनी चाहिए. महिलाओं और पुरुषों की त्वचा अलग-अलग होती है. ऐसे में दोनों को अलग-अलग तरीकों से त्वचा की देखभाल करनी होती है. कई बार त्वचा का ध्यान न रखने के कारण पुरुषों (Skin Care) को दाग-धब्बे, मुंहासे, ब्लैक हेड्स, झुर्रियां आदि समस्याओं (Skin Care Tips) का सामना करना पड़ता है. पुरुष अगर कुछ स्किनकेयर टिप्स की तलाश में हैं, तो आप ये टिप्स भी फॉलो कर सकते हैं. ये आपके चेहरे को आकर्षक और ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे. आइए जानें पुरुष अपनी त्वचा के लिए कौन से टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
क्लींजिंग
क्लींजिंग स्किनकेयर रूटीन का सबसे जरूरी हिस्सा है. एक लंबे दिन के बाद ये त्वचा पर जमी गंदगी को दूर करने में मदद करता है. क्लींजिंग की आपकी त्वचा को बहुत जरूरत होती है. आपको हफ्ते में एक बार किसी अच्छे स्क्रब से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट भी करना चाहिए.
शेविंग टिप्स
पुरुषों की त्वचा और महिलाओं की त्वचा में मुख्य अंतर चेहरे के बालों का होता है. पुरुषों को चेहरे के बालों की देखभाल करनी होती है. ये उनकी त्वचा की देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. शेव करने से पहले शेविंग जेल का इस्तेमाल करें. ये आपके चेहरे के बालों को झाग से बेहतर तरीके से मुलायम बनाता है. अपनी त्वचा को थोड़ी नमी देने के लिए आफ्टरशेव करना न भूलें. अल्कोहलआधारित आफ्टरशेव से बचें क्योंकि ये आपके रेजर बर्न को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
सनस्क्रीन
सनस्क्रीन सबसे आम प्रोडक्ट्स में से एक है. आप अपनी त्वचा को यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. धूप में निकलने से पहले चेहरे और गर्दन पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. ये आपकी तो हानिकारण यूवी किरणों से बचाने का काम करेगा.
अपनी त्वचा के अनुसार स्किनकेयर प्रोडक्ट्स चुनें
पुरुष अपने चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की ज्यादा परवाह नहीं करते हैं. इससे त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. त्वचा की समस्याओं जैसे मुंहासे और रेडनेस या रैशेज से बचने के लिए अपनी स्किन के अनुसार ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव करें. ये टिप्स आपकी त्वचा को हेल्दी बनाने में मदद करेंगे. इसके अलावा स्वस्थ त्वचा के लिए हेल्दी आहार का होना भी जरूरी है. ये आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देता है. इसके अलावा आप निखरी और ग्लोइंग त्वचा के लिए कई तरह के होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.