नई दिल्ली। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. होबार्ट में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर वॉशिंगटन सुंदर की विस्फोटक पारी के दम पर ये जीत दर्ज की और 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. टीम इंडिया ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता और उसका फायदा मैच में जीत के रूप में मिला. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन टीम इंडिया ने ये स्कोर 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया.
टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रही थी. मगर इस मैच में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग को ही अपनी ताकत बनाया और होबार्ट के मैदान पर अपने पहले ही टी20 मैच में जीत हासिल कर ली. सीरीज का चौथा मैच गुरुवार 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा और वहां टीम इंडिया के पास सीरीज में बढ़त लेने का मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन टीम में लौटे अर्शदीप सिंह ने उसकी शुरुआत को खराब कर दिया. भारतीय पेसर ने तीसरे ओवर तक ही उसके दो विकेट गिरा दिए. मगर इसके बाद आए टिम डेविड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया. हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी पर ब्रेक लगाने की कोशिश की. हालांकि डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने हमला जारी रखा. डेविड के आउट होने के बाद स्टोइनिस ने अपना अर्धशतक जमाते हुए मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर टीम को 186 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत की लेकिन इस बार वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, जबकि शुभमन गिल का खराब दौर यहां भी जारी रहा. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आते ही ताबड़तोड़ छक्के-चौके बरसाते हुए टीम की रफ्तार को बरकरार रखा लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. यहां से तिलक वर्मा ने एक तरफ से मोर्चा संभाला और टीम को 145 रन तक पहुंचाया. इस बीच क्रीज पर उतरे सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. फिर जितेश शर्मा के साथ मिलकर सुंदर ने टीम को 19वें ओवर में जीत तक पहुंचा दिया. हालांकि सुंदर अपना पहला अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 49 रन पर नाबाद लौटे.







