स्पेशल डेस्क/गाजियाबादः सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में बुधवार गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश विराजे। मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने विधि-विधान के साथ अभिजीत मुहूर्त में गणेश प्रतिमा की स्थापना कराई। इसी के साथ महाराजश्री के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव शुरू हो गया।
पहले दिन कई शहरों से श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे और उन्होंने महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद भी लिया। बुधवार को स्वस्ति वाचन, संकल्प पूर्वक गणेश गौरी पूजन, षोडश मातृका पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन , श्री सर्वतोभद्र मंडल पूजन, श्री गणेश जी का दूर्वा पूजन, मोदक तथा नानाविध द्रव्यों से गणेश सहस्रनाम द्वारा सहस्रार्चन तथा गणेश अथर्वशीर्ष ,संकट नाशन गणेश स्तोत्र एवं गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ हुआ।
1100 लड्डू भोग प्रसाद अर्पित
भगवान को 1100 लड्डू भोग प्रसाद अर्पित किया गया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि “गणेश चतुर्थी आशा और समृद्धि का त्यौहार है। यह पवित्र त्यौहार लोगों के बीच की दूरियों को कम कर आपस में मिल-जुलकर सद्भाव से रहने को बढ़ावा देता है। भगवान गणेश को नई शुरुआत के देवता, विघ्नों के हर्ता और विद्या का संरक्षक माना जाता है। उनकी पूजा-अर्चना करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और बुद्धि-विद्या की प्राप्ति होती है, जिससे जीवन में सफलता मिलती है।
श्री दूधेश्वर मंदिर में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करना बहुत ही शुभ होता है क्योंकि भक्तों को भगवान गणेश व भगवान दूधेश्वर दोनों की कृपा एक साथ प्राप्त होती है। विधायक संजीव शर्मा ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और कहा कि भगवान गणेश शुभता के प्रतीक हैं और उनकी पूजा-अर्चना करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और जीवन में शुभ ही शुभ होता है।
गणेश चतुर्थी का पर्व भक्ति व अध्यात्म के साथ
श्री दूधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व भक्ति व अध्यात्म के साथ आपसी एकता व भाईचारे को मजबूत करता है। साथ ही लोगों को पर्यावरण का संदेश भी देता है। भगवान गणेश की पूजा-अर्चना आचार्य लक्ष्मीकांत पाढी, अमित गोस्वामी,प्राचार्य तोयराज उपाध्याय, वरिष्ठ आचार्य नित्यानंद, आचार्य अजय दाधीच व आचार्य किशन ने कराई। श्री दूधेश्वर शृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल व उनकी टीम ने भगवान का भव्य शृंगार किया।
मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति द्वारा आयोजित श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव में 29 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः काल 10 बजे से 12 बजे तक भगवान श्री गणेश का पंचोपचार पूजन सहित पंचामृत से अभिषेक व गणेश अथर्वशीर्ष से दिव्य भव्य महाभिषेक होगा तथा दिव्य राजोपाचार पूजन होगा। 1008 नामों से भगवान गणपति का दूर्वा से सहस्रार्चन होगा और 1100 लड्डू भोग प्रसाद अर्पित करके आरती के साथ प्रथम प्रहर का पूजन सम्पन्न होगा।
गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी
28 अगस्त को रात्रि 8 बजे से श्री राधा वल्लभ संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या की जाएगी। 29 अगस्त को रात्रि 8 बजे से बंसल आर्ट ग्रुप मेरठ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। 30 अगस्त को भगवान गणपति को रथ में विराजमान कर श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मन्दिर से शोभा-यात्रा निकाली जाएगी। ढोल ताशे, बैंड, डीजे ,झांकियों के साथ पूरे शहर में भजन-कीर्तन करते हुए व प्रसाद वितरित करते हुये शोभा-यात्रा श्री दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार मुरादनगर पहुंचेगी, जहां आरती करके गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी।
इस परम पुनीत अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद,शहर विधायक संजीव शर्मा, डॉ उदिता त्यागी, यति अभयानंद जी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग व पवन पुत्र चोपड़ा महोत्सव में विशेष योगदान कर रहे हैं।