पीएम मोदी ने सोमवार को देहरादून और हरिद्वार के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको भरोसा देता हूं कि पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में बीजेपी आपको तेज विकास करने वाली सरकार देगी. 14 फरवरी को जब आप वोट देने जाएं, तो उत्तराखंड के अतीत और भविष्य के विषय में जरूर सोचकर जाएं.
अपराधी चाहते हैं कि धंधा फिर शुरू हो- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ये अपराधी चाहते हैं कि लूट डकैती छिनैती का जो धंधा पांच साल से ठप्प पड़ा है, यूपी की जनता से उसकी भरपाई करें. इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हुये हैं. ये लोग जात-पात के नाम पर बंटबारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं.
उन्होंने जनता से कहा, मैं आपसे कहना चाहता हूं, इस खेल से सावधान रहिएगा. इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है. भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी. पीएम मोदी ने कहा, आप याद करिए, महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी. हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई. योगी जी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है. हमने बेटियों को उनका असल सम्मान दिलाया है.
जाति देखकर काम नहीं करती बीजेपी की सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है. बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है. जब पीएम आवास योजना में घर मिलता है तो हर गरीब को घर मिलता है, उस समय उसकी जाति, उसका क्षेत्र नहीं देखा जाता.