नोएडा: शराब पीने वालों की बात करें तो आपको हर उम्र और हर वर्ग का आदमी मिलेगा. ये किसी से पीछे नहीं रहना चाहते हैं. खासकर यूपी में शराब पीने वालों की कमी नहीं है. यहां हर दिन साल-महीनों में पीने के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बन जाते हैं. इस बार यूपी के शहर नोएडा के लोगों ने 10 महीने के अंदर जमकर जाम छलकाया. उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री में नोएडा पहले नंबर पर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के नोएडा में करीब 1600 करोड़ रुपये की शराब सिर्फ 10 महीने में बेची गई है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लगभग 25% प्रतिशत की वृद्धि हुई है. नोएडा में शराब की बिक्री में वृद्धि के चलते राजस्व में भी वृद्धि हुई है. आबकारी आयुक्त ने इसे जुड़ा डाटा भी शेयर किया है.
शराब पीने में यूपी में नोएडा शहर पहले नंबर पर
आपको जानकार हैरानी होगी नोएडा में पिछले 10 महीनों में एक करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है और एक करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब की बेची गई है. अंग्रजी शराब बेचने के मामले में भी यूपी का नोएडा शहर पहले नंबर पर रहा है. वहीं बीयर की करीब 3 करोड़ 63 लाख कैन बेची गई है. आंकड़ों में वृद्धि देख आबकारी आयुक्त ने गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इतने करोड़ का था टारगेट
उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों में नोएडा जिला सबसे ज्यादा शराब पीने वाला शहर बना है. गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2023-24 में हमें 2,324 करोड़ रुपये का टारगेट दिया गया था.